Home » , , , , , » कपिल को आया प्रियंका पर गुस्सा, फेंक दिया माइक और ईयरफोन

कपिल को आया प्रियंका पर गुस्सा, फेंक दिया माइक और ईयरफोन

Written By Pooja on Thursday, 15 January 2015 | 22:29


बी-टाउन में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे सुर्खियां बन जाती हैं। इस बार प्रियंका चोपड़ा और कपिल शर्मा के बीच अनबन की खबर आ रही है। एक लीडिंग अखबार की मानें तो एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा को प्रियंका चोपड़ा पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने शो में माइक और ईयरफोन फेंक दिया।

दरअसल, कपिल और प्रियंका एक अवॉर्ड शो को होस्ट कर रहे थे, इसी दौरान प्रियंका मेकअप रूम में चली गई जहां उन्हें तीन घंटे लग गए। बाद में जब वो स्टेज पर लौटीं तो उन्होंने कहा, "मैं अभी भी तैयार नहीं हूं।" इस बात पर कपिल भड़क गए और उन्होंने माइक फेंक दिया। कपिल ने जाते-जाते यह भी कहा, ''लेडीज लोगों का यही प्रॉब्लम है। मैडम अभी तक तैयार नहीं हैं।''

आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में कपिल शर्मा ने भी अभिनेत्री कंगना रनोट को इसी तरह इंतजार कराया था। जब कंगना 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर थीं। उस वक्त कंगना ने बहुत देर तक कपिल का इंतजार किया था।

Source: bollywood.bhaskar.com

0 comments:

Post a Comment

Hot Pics

Powered by Blogger.