आखिरकार कपिल शर्मा अपने शो के साथ वापस आ ही गए। सोनी टीवी पर आने वाला उनका नया शो होगा द कपिल शर्मा शो और इसे लॉन्च कर दिया गया। इस प्रोमो पर सोनी टीवी ने आधा करोड़ रूपये खर्च किए हैं। केवल एक प्रोमो पर शो 23 अप्रैल 2016 से हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा। शो की थीम क्या होगी, फिलहाल उसके लिए इंतज़ार करना होगा। लेकिन शो में सिद्धू पाजी रहेंगे।
कपिल शर्मा का ये शो सोनी टीवी पर 23 अप्रैल से हर शुक्रवार और शनिवार रात 9 बजे आएगा। उसी समय जब कृष्णा कॉमेडी नाइट्स लेकर आएंगे। खैर कलर्स ने कपिल के लिए कुछ नियम बनाए हैं।
Source: hindi.filmibeat.com/television/kapil-sharma-s-new-show-get-launched-here-are-the-details-052575.html
0 comments:
Post a Comment